आसनसोल उत्सव को लेकर पहली बैठक
आसनसोल। वर्ष 2022 की आसनसोल उत्सव को लेकर पहली की बैठक राज्य के कानून, विधि व लोक निर्माण विभाग मंत्री मलय घटक के आवासीय कार्यालय में उनकी अध्यक्षता में रविवार को हुई। मौके पर आईएनटीटीयुसी के जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक, निगम प्रशासकिय बोर्ड के वाइस चेयरमैन डॉ. अमिताभ बासु, पूर्व बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, निगम प्रशासक बोर्ड के सदस्य चन्दरसेखर कुंडू, नार्थ ब्लॉक 1 तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी, समाज सेवी सह उद्योगपति एचएन मिश्रा, सुमित गांगुली सहित अन्य मौजूद थे। मंत्री मलय घटक ने बताया कि आसनसोल उत्सव को लेकर पहली बैठक की गई है। उन्होंने कहा कि आसनसोल उत्सव का आयोजन जनवरी महीने के 7 से 16 तक कि जाएगी। उन्होंने कहा की इस वर्ष स्टॉल बढ़ाये जाएंगे। लोगों के मनोरंजन के लिए प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम की जाएगी। उदघाटन के मौके पर अभिनेता देव, संगीतकार कुमार शानू एवं शताब्दी राय को लाने की बात चल रही है।