कोशिश सामाजिक संगठन ने एड्स जागरुकता को लेकर निकाली रैली
आसनसोल । एड्स एक बेहद संक्रामक बीमारी है जिससे थोड़ी सावधानी बरतने से बचा जा सकता है। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सरोज गिरि के नेतृत्व में बुधवार से कशिश नामक एक सामाजिक संगठन की तरफ से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत सरोज गिरि ने लोगों को जागरूक करने के लिए अपकार गार्डन, भगत सिंह मोड़ के पास छाता लेकर एक अनोखे तरीके से अभियान चलाया। उन्होंने हर आने जाने वालों को इस बीमारी के बारे में बताने के साथ साथ इसके रोकथाम के उपायों की भी जानकारी दी। सरोज गिरि और उनकी टीम ने शापिंग मॉल सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को जागरूक करने के साथ ही लिफलेट कंडोम बांटे। उनका यह अभियान गुरुवार को भी शहर के विभिन्न इलाकों में चलाया गया। दरअसल कोशिश नामक इस संगठन की कोशिश है कि समाज से एड्स जैसी बीमारी का खात्मा हो जाए। इस मौके पर कोशिश संस्था के सदस्य मौजूद थे।