अंडाल क्षेत्र में 6 बम पाए जाने से सनसनी
अंडाल । अंडाल थाना के बनबहाल फांडी अंतर्गत सीएल जामबाद के पास बहुला-काजोड़ा के बीच एक नाला से रविवार की दोपहर 6 बम बरामद की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने सड़क के किनारे झाड़ियों की ओर गया जहां उसकी नजर संदिग्ध रूप से रखे एक थैला पर पड़ी। थैला में देखा कि उसे बम है। उसने इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी। सूचना पाते ही इलाके में सनसनी फैल गई। अंडाल थाना पुलिस को सूचना मिलते मौके पर पहुंचकर उक्त जगह को अपने घेरा में ले लिया। बम मिलने के बाद अंडाल थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने बताया 6 बमों की बरामदगी की गयी है। इस प्रकार सुनसान स्थान पर किसने एवं क्यों इन बमों को रखा था इसकी जांच चल रही है। स्थानीय लोगों में भय समा गया है। आखिर कौन एवं किस उद्देश्य से यहां बम रखा था।