बाबरी विध्वंस की बरसी आज, अयोध्या समेत पूरे यूपी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
लखनऊ । अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की 29वीं बरसी 6 दिसंबर को लेकर यूपी पुलिस का सख्त मिजाज देखने को मिलेगा। पुलिस प्रमुख की ओर से शांति और सुरक्षा को लेकर कोई भी समझौता नहीं करने को लेकर साफ निर्देश दे दिए गए हैं। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि किसी भी शहर में परंपरा से हटकर किसी नए आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके बावजूद किसी ने कानून हाथ में लेने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मथुरा में कुछ हिंदूवादी संगठनों ने परंपरा से हटकर कुछ कार्यक्रम करने की घोषणा की थी। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने इसको लेकर कहा कि मथुरा में सीनियर अधिकारी कैंप कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस-प्रशासन से बातचीत के बाद संगठनों ने अपना कार्यक्रम वापस ले लिया है। एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने बताया कि 6 दिसंबर की संवेदनशीलता को देखते हुए यूपी में एहतियात के तौर पर पीएसी और सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात की गई है।एडीजी एलओ के मुताबिक 6 दिसंबर को यूपी में 150 कंपनी पीएसी, 6 कंपनी सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात की गई है। वहीं अयोध्या, वाराणसी, मथुरा के लिए अलग से सुरक्षा व्यवस्था की जाती है, जिसकी तैनाती ज़रूरत के मुताबिक होती है।