shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday

Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

रानिसाएर में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

रानीगंज । आसनसोल नगर निगम के 33 नम्बर वार्ड अन्तर्गत रानीगंज के रानिसाएर अमन कमिटि की तरफ से अल्पसंख्यक सेल के उपाध्यक्ष मो. ताहिर हुसैन के नेतृत्व में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वरिष्ठ टीएमसी नेता आलोक बोस ने फीता काटकर पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।


इस अवसर पर अल्पसंख्यक सेल के जिला अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अफरोज, रानीगंज टाउन अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष इंतखाब खान, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर, सादन कुमार सिंह, आलोक बोस, कंचन कांति तिवारी, मदनमोहन चौबे, डॉ. देवाशीष सरकार, संदीप भालोटिया, सजल महतो सहित और भी तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे ।

इस मौके पर मौजूद पश्चिम बंगाल तृणमूल युवा कांग्रेस नेता सदन कुमार सिंह ने कहा कि आज इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिससे खुन की कमी से किसी को भी अपनी जान न गंवानी पड़े । सदन कुमार सिंह ने कहा कि अमन कमिटि के सहयोग से और मसजिद कमिटि के सदस्यों की सक्रियता से जो इस शिविर का आयोजन किया गया है वह काबिले तारीफ है। शिविर में रक्तदान के साथ साथ आंखों और दांतों की मुफ्त जांच भी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *