ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एग्जीक्यूटिव की हुई बैठक
आसनसोल । ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एग्जीक्यूटिव की आसनसोल के सीएमपीडीआई में एक बैठक हुई। इस संदर्भ में संगठन के पदाधिकारी गोलक रंजन पाल ने कहा कि बैठक में कोल इंडिया में विधवा पेंशन पाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसपर चर्चा की गई। इसके साथ ही चिकित्सकीय सुविधा को जल्द से जल्द कैशलेस करने की मांग की। उन्होंने पेंशन को रिवीजन करने की मांग की जिससे पहले पेंशन पाने वाले उच्च पदस्थ अधिकारियों को ज्यादा पेंशन मिले। इसके साथ ही उन्होंने सेम ग्रेड सेम पेंशन की मांग की।