आसनसोल नार्थ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक सेल की तरफ से नार्थ थाना को दिया गया ज्ञापन
आसनसोल । आसनसोल नार्थ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक सेल की तरफ से आसनसोल नार्थ थाना में एक ज्ञापन सौंपा गया। इसके जरिए इन्होने टोटो चालक की गिरफ्तारी का विरोध किया। इस मौके पर मो. शाकिर, प्रसेनजित पुईतुंडि, शाह आलम, मो. जावेद, मो रुस्तम, मो. निजाम, मो. जाउल सहित तमाम स्थानीय कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर प्रसेनजित पुईतुंडि ने कहा कि हाल ही में आसनसोल नगर निगम के सामने टोटो चालकों के साथ ऑटो चालकों की मारपीट हुई थी। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस की मदद पाकर नेतागिरी दिखाने वाले एक टीएमसी नेता ने धमकी देते हुए टोटो के शोरुमों को गैर कानूनी कहा था और उनको बंद करने की बात कही थी। प्रसेनजित पुईतुंडि ने कहा कि शायद उस नेता को पता नहीं है कि टोटो के यह शोरुम टैक्स भरते हैं यह कत्तई गैर कानूनी नहीं है। प्रसेनजित पुईतुंडि ने आरोप लगाया कि अभी ऑटो चालकों से ज्यादा पैसा मिल रहा है तो टीएमसी के यह नेता ऑटो चालकों की पैरवी कर रहें हैं। लेकिन कांग्रेस चाहती है कि टोटो ऑटो हर कोई इस आर्थिक रुप से मुशकिल दौर में कमाएं खाए।