राज्य कोआर्डिनेशन कमेटी की ओर से पांच सूत्री मांगों के समर्थन में महकमा शासक को दिया ज्ञापन
आसनसोल । राज्य कोआर्डिनेशन कमिटि पश्चिम बर्दवान जिला शाखा की तरफ से आसनसोल के महकमा शासक को अपनी पांच सुत्री मांगो के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा गया । इसके उपरांत यूनियन के सदस्यों ने रवीन्द्र भवन के सामने एक पथसभा की। इस मौके पर इस संगठन की अध्यक्षा शर्मिष्ठा नंदी, सचिव सुजीत मुखर्जी, तरुण मुखर्जी, उदय घोष, दिलीप सोम, अजय राय आदि उपस्थित थे । रवीन्द्र भवन के सामने आयोजित पथसभा के दौरान राज्य को आर्डिनेशन कमिटि के नेताओं ने राज्य की टीएमसी सरकार से केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य सरकारी कर्मचारीओं को 28 फीसदी की दर पर डीए देने की मांग की। इसके साथ ही इन्होने अस्थायी कर्मीयों के स्थायीकरण पेट्रोल डीजल सहित रोजमर्रा की चीजों की कीमतों को कम करने राजनीतिक कारणों से जिन कर्मचारियों के तबादले किए गए थे उनके तबादले के आदेश को रद्द करने की मांग की गयी । साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर ट्रेड युनियन करने के अधिकार से श्रमिकों को वंचित नहीं किया जा सकता । इन नेताओं का आरोप था कि केन्द्र और राज्य दोनों सरकारें श्रमिक विरोधी हैं । इनका कहना था कि दोनो सरकारों की नीतियों के कारण आज श्रमिक का जीवन बेहाल हो गया है।