मधुपुर स्टेशन पर अग्निशामक मूक अभ्यास (फायर मॉक ड्रिल) का किया गया संचालन
आसनसोल । चल रहे संरक्षा अभियान के अंश के तौर पर पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल ने बीते मंगलवार को मधुपुर स्टेशन पर सेल्फ प्रोपेल्ड दुर्घटना राहत ट्रेन (एसपीएआरटी) में अग्निशामक मूक अभ्यास (फायर मॉक ड्रिल) का संच संचालन किया। आसनसोल मंडल यात्रियों की संरक्षा और सुरक्षा को हमेशा से सर्वोच्च प्राथमिकता देता आया है।
आवश्यकता के समय किसी आपातकालीन अग्नि कांड से निपटने हेतु कर्मचारियों की तैयारी को जांचने तथा खासकर दुर्घटना राहत ट्रेनों में अग्निशामक उपकरणों की जांच हेतु यह कार्यक्रम चलाया गया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य वास्तविक स्थिति में घटने वाली किसी अग्निकांड के दौरान इससे संबंधित कार्यों तथा अग्निशामक उपकरणों के प्रयोग की पड़ताल करना था। इस कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/कैरेज एवं वैगन और वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर उपस्थित थे।