राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाजी प्रतियोगिता में आसनसोल के अभिनव ने लहराया परचम
आसनसोल । आसनसोल को कोयलांचल कहा जाता है।यहां मिट्टी के नीचे कोयला जैसा बहुमुल्य खनिज है तो वहीं शिल्पांचल में भी हीरों की कमी नहीं है। आसनसोल राइफल क्लब के अभिनव साव ऐसा ही एक हीरा है। मध्य प्रदेश के भोपाल में हुए 25 नवंबर से दस दिसंबर तक हुए 64वें राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में अभिनव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। मध्य प्रदेश स्टेट शुटिंग अकादमी में हुई इस प्रतियोगिता में अभिनव ने दो रजत और एक कांस्य के साथ तीन मेडल अपने नाम किए। विदित हो कि इस प्रतियोगिता में सेना, नौसेना, वायु सेना, रेलवे सहित देश के कोने कोने से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पदक तालिका में मध्य प्रदेश को पहला राजस्थान को दूसरा और पश्चिम बंगाल को तीसरा स्थान मिला। यह पहला मौका नहीं है जब अभिनव ने किसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया हो। पिछले महीने नई दिल्ली में चौथे खेलो इंडिया ट्रायल में अभिनव ने पूरे देश से आए 50 युवा निशानेबाजों में पहला स्थान हासिल किया था। अब अभिनव की नजर राष्ट्रीय टीम के लिए होने वाले ट्रायल पर है। उनको पूरी उम्मीद है कि वहां भी वह अपने प्रदर्शन से राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बना पाएंगा।