Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

आसनसोल साउथ ट्रैफिक गार्ड की तरफ से चलाया गया ट्रैफिक जागरुकता अभियान


आसनसोल । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से बीते 1 दिसंबर से ममता बनर्जी की योजना सेफ ड्राइव सेव लाइफ को लेकर अभियान शुरुआत की गई है। यह अभियान 31 जनवरी 2022 तक चलेगा। इसके तहत शिल्पांचलं के लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी। ताकि सड़क हादसों को कम से कम किया जा सके। दरअसल आज से 5 साल पहले राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सेफ ड्राइव सेव लाइफ नामक एक योजना की शुरुआत की थी जिसका मकसद बंगाल के सड़को को दुर्घटना मुक्त करना था। इस योजना के 5 साल पूरे होने पर पिछले 1 दिसंबर से 2 महीने तक चलने वाले एक जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई थी। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा शुरू किए गए इस परियोजना के अंतर्गत शिल्पांचल के लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करना मकसद है। इसी क्रम में शनिवार को आसनसोल बस स्टैंड परिसर में आसनसोल साउथ ट्रैफिक गार्ड की तरफ से जागरूकता सभा का आयोजन किया गया जिसमें आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी सहित आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तमाम आला अफसरों ने शिरकत की। यहां ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने में अपना योगदान रखने वाले ट्रैफिक विभाग के कई अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया। इससे पहले ट्रैफिक मोड़ से हटन रोड मोड़ तक एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। सभा के दौरान अपना वक्तव्य रखते हुए अमरनाथ चटर्जी ने सभी से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की जिससे सुबह जब वह घर से निकले तो उनके घर वालों को उनके सकुशल लौटने के बारे में चिंता न रहे। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरू की गई इस योजना का मकसद बंगाल की सड़कों को दुर्घटना मुक्त करना था जिससे किसी की भी असमय मृत्यु न हो। कार्यक्रम के दौरान सभी आमंत्रित अतिथिओं को पौधे भी दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *