Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

रानीगंज में ट्रैफिक जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित


रानीगंज । रानीगंज थाना के पंजाबी मोड़ के पास रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में ट्रैफिक जागरुकता को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एक जागरुकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम के दौरान आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी ट्रैफिक आनंद कुमार राय, रानीगंज थाना प्रभारी अजय कुमार मंडल, पंजाबी मोड़ फाड़ी के प्रभारी शेख रियाजुद्दीन, बल्लभपुर फांड़ी आईसी तापस मंडल, जमुड़िया ट्रैफिक प्रभारी अनुप हाती, विशिष्ट उद्योगपति और समाज सेवी आरपी खेतान, हर्ष खेतान डॉ. एस माजी, रानीगंज टाउन टीएमसी अध्यक्ष रुपेश यादव, टीएमसी नेता सदन कुमार सिंह, रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप बजोरिया, सचिव अरुण भरतिया, रानीगंज बोरो के अभियंता इन्द्रजीत कोणार्क, सोमनाथ चैटर्जी, मोईन खान, समाज सेवी शेख जाकिर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। सभी अतिथियों को गुलदस्ता देकर और बैज पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीसीपी ट्रैफिक आनंद कुमार राय ने कहा कि सड़क हादसों का सबसे प्रमुख कारण है तेज गति से वाहन चलाना। भले कुछ देर हो लेकिन सुरक्षित तरीके से अपने गंतव्य तक पंहुचना जरुरी है। उन्होंने कहा कि हर साल आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में करीब 300 लोगों की मौत होती है। उन्होंने सबसे सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने की अपील की। वहीं रानीगंज टाउन के टीएमसी अध्यक्ष रुपेश यादव ने कहा कि हम सबका लक्ष्य सड़क हादसों को शुन्य पर लाना है। उन्होंने कहा कि हम सबको पुलिस के साथ सहयोग करना चाहिए क्योंकि पुलिस के अधिकारी त्योहारों के समय भी अपने परिवार से दूर रहकर हमको सुरक्षित रखते है। उन्होंने कहा कि जनता को ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सड़क पर यातायात करने की जरुरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *