Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

लाखों की जालसाजी करने के आरोप में दो गिरफ्तार, पुलिस ने लिया रिमांड


आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत चेलिडंगाल स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम के लैप सर्जन डॉ. एसएन झा से जालसाजी कर उनसे चार लाख रुपये हड़पने के आरोप आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने धनबाद के हीरापुर निवासी अभिषेक बनर्जी तथा अभिजीत बनर्जी नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को मंगलवार आसनसोल जिला अदालत के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। मौके पर मौजूद पुलिस के जांच अधिकारी ने आरोपियों के स्तर से उक्त जालसाजी किए गए रूपयों की बरामदगी, कांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी सहित उक्त कांड में अपनी छानबीन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आरोपितों की सात दिन की पुलिस कस्टडी की मांग की। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए आरोपितों की चार दिन की रिमांड मंजूर कर उन्हें पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में पुलिस को उस महिला प्रिया बनर्जी की भी तलाश है, फिलहाल वह फरार बताई जा रही है। ज्ञात हो कि शिकायतकर्ता सह लैप सर्जन डॉ. एसएन झा ने अपने शिकायत में कहा है कि बीते 18 जनवरी को अस्पताल में प्रिया बनर्जी नामक एक महिला मरीज के रूप में दाखिल हुई थी। वहीं कुछ दिन चिकित्सा लेने के बाद वह बीते 15 फरवरी को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई। इन दिनों मरीज व उसके दो भाई अभिषेक बनर्जी तथा अभिजीत बनर्जी डॉ. एसएन झा से अपने संपर्क और बेहतर कर लिया। गत 18 फरवरी को प्रिया तथा उसके दो भाई अभिषेक तथा अभिजीत शिकायतकर्ता के चेम्बर में जाकर उनसे कहने लगे कि उनका हाइवा वाहन का एक्सीडेंट हो गया है और तीन दिन में रुपये वापस करने को बोलकर उनसे 4 लाख रूपये की मांग की। उन्होंने यह भी कहा था कि निरसा में उनकी कोई बनर्जी ट्रांसपोर्ट है जिसे वे लोग ही ऑपरेट करते हैं। शिकायतकर्ता उनकी बातों में आ गए और उन्हें चार लाख रुपये दे दिया। वहीं कुछ दिन गुजरने के बाद शिकायतकर्ता ने जब उनसे संपर्क कर अपने पैसों की मांग की। तब ये आरोपी उन्हें टालमटोल करने लगे। वहीं शिकायतकर्ता ने जब मामले की छानबीन की तब देखा गया कि बनर्जी ट्रांसपोर्ट नाम का कोई ट्रांसपोर्ट निरसा में था ही नहीं। बाद में शिकायतकर्ता को पता चला कि इन आरोपियों ने उनके साथ जालसाजी कर उनसे चार लाख रुपये ठग लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *