पश्चिम बंगाल में भी पहुंचा ओमिक्रॉन, यूएई से आया सात साल का बच्चा मिला पॉजिटिव
कोलकाता । कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट पश्चिम बंगाल में भी पहुंच गया है। बुधवार को राज्य में ओमिक्रॉन का पहला मामला मिला है। 7 साल का एक बच्चा ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला है। ये लड़का हाल ही में यूएई के अबू धाबी शहर से लौटा है। ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला बच्चा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहने वाला है। मुर्शिदाबाद निवासी सात साल का ये बच्चा 10 दिसंबर को अबू धाबी से हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचा था। बच्चे का आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था, जो पॉजिटिव आया। जीनोम सीक्वेंसिंग में उसका ओमिइक्रॉन संक्रमित होना भी सामने आया। रिपोर्ट आने के साथ बच्चे को उसका मुर्शिदाबाद जिले के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि वो इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चे के संपर्क में आए सभी लोगों का टेस्ट किया है। देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल में इसका पहला मरीज मिलने के बाद ये अब 10 राज्यों तक पहुंच गया है। बुधवार को पश्चिम बंगाल के अलावा तेलंगाना में इस वेरिएंट के तीन और केस मिले हैं। देश में अब तक ओमिक्रॉन के 65 मामले सामने आ चुके हैं। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले अब तक महाराष्ट्र में आए हैं। महाराष्ट्र में 28 केस सामने आ चुके हैं, वहीं राजस्थान में 17 मरीज मिले हैं।