आसनसोल में आगामी 2 जनवरी से फिर लगेगा दुआरे सरकार के तहत शिविर
आसनसोल । प्रशासन को लोगों के घरों तक पंहुचाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुआरे सरकार नाम से एक योजना की शुरुआत की है। इसके तहत प्रशासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आम जनता को अब प्रशासनिक कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। कुछ महीनों पहले राज्य सरकार की तरफ से राज्य सहित पश्चिम बर्दवान जिले के विभिन्न इलाकों में दुआरे सरकार के शिविर लगाए गए थे। उन शिविरों की सफलता को देखते हुए एक बार फिर से दुआरे सरकार के शिविर लगाए जाएंगे। पहले चरण में दो से दस और दुसरे चरण में बीस से तीस जनवरी तक यह शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में 19 सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पंहुचाया जाएगा। इस योजना के जरिए लक्ष्मी भंडार, स्वास्थ्य साथी सहित विभिन्न सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंहुचाया जाएगा। जिनको अबतक लक्ष्मी भंडार का फायदा नहीं मिला है ऐसे लोगों को दुआरे सरकार योजना से लाभ होगा। इन शिविरों में कोरोना के टीके भी लगाए जाएंगे।