आसनसोल गंधर्व कला संगम के अध्यक्ष बने जगदीश बगड़ी
आसनसोल । गंधर्व कला संगम की तरफ से शुक्रवार आसनसोल के ईवलिन लाज में एक संवाददाता सम्मेलन किया गया। इस संदर्भ में जगदीश बागड़ी ने कहा कि गंधर्व कला संगम के 17 शाखाएं है। आसनसोल शाखा के अध्यक्ष सुब्रतो दत्ता थे। उनके निधन के बाद आसनसोल शाखा बंद सा हो गया था। अब फिर से इस शाखा को खोलने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए 11 लोग की नई कमिटि का गठन किया गया है। इसकी चेयरपर्सन शाश्वती चैटर्जी, अध्यक्ष जगदीश बागड़ी को बनाया गया।इसके अलावा उपाध्यक्ष सहित अन्य सभी पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई इनमें मुख्य सलाहकार सचिन राय, उपाध्यक्ष हरि नारायण अग्रवाल, शंकर शर्मा, सचिव गौतम मुखर्जी प्रमुख है। इस मौके पर गंधर्व कला संगम की चेयरपर्सन शाश्वती चैटर्जी ने बताया कि गंधर्व कला संगम का मकसद भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना है जिससे नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति की जानकारी मिले। उन्होंने बताया कि 22 तारीख को एक कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें इस संस्था के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा।