ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक
आसनसोल । ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति को दुरुस्त करने के लिए शुक्रवार को जिला परिषद की एक बैठक हुई। इस मौके पर जिला परिषद सभाधिपति सुभद्रा बाउरी विभिन्न बीडीओ के साथ वर्चुअल माध्यम बैठक की। इनके अलावा पीएचई विभाग के इंजीनियर भी थे। यहां राज्य सरकार के जलसप्न योजना को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान इन सभी विभागों के बीच तालमेल बैठाने पर आलोचना की गई। इस बैठक में घरों में वाटर कनेक्शन देने पर भी बातचीत की गई। ताकि सभी के घरों में पानी का कनेक्शन देने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या को लेकर पीएचई के अभियंताओ को विभिन्न इलाकों में घुम घुमकर स्थानीय समस्याओं को दूर करने को कहा गया।