महावीर स्थान मंदिर परिसर में पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया 132वां स्थापना दिवस
आसनसोल । जीटी रोड स्थित बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास महावीर स्थान मंदिर के 132वां स्थापना दिवस के मौके पर सार्वजनीन दुर्गापूजा महावीर अखाड़ा कमिटी की ओर से मंदिर परिसर में एक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का उदघाटन सार्वजनीन दुर्गापूजा महावीर अखाड़ा कमिटी के अध्यक्ष सोमनाथ गोराई, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, सार्वजनीन दुर्गापूजा महावीर अखाड़ा कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र पसारी, सचिव अरविंद साव, अंकित खेतान, विनोद गुप्ता, विवेक बर्नवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस संदर्भ में सोमनाथ गोराई ने कहा कि आज महावीर स्थान मंदिर के 132वें स्थापना दिवस के अवसर पर इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिससे किसी को रक्त की कमी के कारण जान न गंवानी पड़े। वहीं जरूरतमंदों के बीच कंबल, टोपी, मोजा, चप्पल वितरण की गई। कमिटी के सचिव अरविंद साव ने बताया कि संध्या के समय सुंदरकांड पाठ, महाआरती की जाएगी। वहीं रात्रि के समय धर्म संवाद का आयोजन किया गया। वहीं अंकित खेतान ने कहा कि महावीर स्थान मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। बीते दो दिनों से यहां धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे है। 16 तारीख को महादेव का श्रृंगार किया गया। 17 तारीख को अर्चना हुई और आज विशेष पूजा रखी गई है। साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि संस्कार नामक एक संस्था पिछले दो सालों से रोजाना जरुरतमंदों को खाना खिला रहा है। शनिवार से उस संस्था की दूसरी शाखा यहां महावीर स्थान मंदिर परिसर में खुल गई।