स्पीहा नामक एक संस्था की ओर से हुआ अन्तर्राष्ट्रीय पेंटिंग और ड्राईंग प्रतियोगिता का आयोजन
दिल्ली । पर्यावरण को होने वाले नुकसान के चलते इंसान के सामने पूरे विश्व में आज कई चुनौतियां मुंह बाए खड़ी हैं। ऐसी चुनौतियों से लड़ने के लिए नई पीढ़ी को जागरूक करने की जरुरत है। इसी सोच के मद्देनजर स्पीहा नामक एक संस्था बीते 16 सालों से कक्षा एक से 12 तक के विद्यार्थीयों के लिए पर्यावरण संरक्षण को लेकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आनलाईन पेंटिंग और ड्राईंग प्रतियोगिता का आयोजन करती आ रही है। इसी क्रम में इस साल आयोजित प्रतियोगिता में भारत के अलावा अमरीका, युरोप, आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन मध्य पूर्व एशिया के स्कूलों के पांच हजार से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया जिनको आयु के हिसाब से अलग अलग वर्गों में रखा गया था। इन स्कूलों में वंचित वर्ग के बच्चों के चलने वाले स्कूल और दिव्यांगों बच्चों के लिए भी कई स्कूल शामिल थे। विशेषज्ञों द्वारा इन बच्चों की प्रतिभा का आंकलन करते हुए प्रत्येक श्रेणी में 17 बच्चों को मिलाकर कुल 51 बच्चों को पुरस्कार दिए गए । इस मौके पर स्पीहा के अध्यक्ष असद पठान ने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई दी और कहा कि जीत हार से कहीं ज्यादा जरुरी प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। सुपर सिनियर श्रेणी में तविषी कश्यप ने दुसरा स्थान हासिल किया। वह आरपीएफ आईजी रुचिरा चैटर्जी की बेटी है।