Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचा एक बच्चा, पुलिस मामले की जांच में जुटी


अंडाल : अंडाल थाना क्षेत्र के मधुसुदनपुर कोलियरी इलाके के दस वर्षीय बच्चे के अपहरण का आरोप है। बच्चे के अभिभावकों की सक्रियता से अपहरणकर्ता के चंगुल से बच्चे को बचाया। बच्चे का नाम किशन कुमार सिंह है। बच्चे के पड़ोसी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि यह बच्चा सोमवार दोपहर 3 बजे से लापता था। जब देर शाम तक बच्चा घर वापस नहीं लौटा तो बच्चे के अभिभावकों ने आस पड़ोस में खोजबीन जारी की। जब बच्चा नहीं मिला तो घरवालों समेत आसपास के लोगों ने बच्चे को खोजने की कोशिश की। इस दौरान मोटरसाइकिल से चार-पांच लोग अलग-अलग इलाके की ओर गये। खोजबीन के बाद गुमशुदा बच्चा काजोड़ा के मारवाड़ी कोठी इलाके से पाया गया। बच्चे के साथ एक अन्य बच्चा एवं तीन चार युवक थे जो फरार हो गये। परंतु उनके गिरोह का वह छोटा बच्चा भागने में नाकामयाब रहा। लोगों ने गुमशुदा बच्चे समेत उस बच्चे को भी पकड़ कर अपने साथ लाया। घटना की सूचना अंडाल थाना को दी। हालांकि पकड़े गए दूसरे बच्चे की उम्र भी काफी कम है। इस कारण हुआ कुछ स्पष्ट रूप से बताने में असमर्थ है। पुलिस संदिग्ध बच्चे को अपने साथ थाना ले आई एवं उससे पूछताछ कर मामले का खुलासा करने की कोशिश में जुट गयी। प्रारंभिक तौर पर यह अनुमान लगाया गया कि अपहरणकर्ताओं द्वारा किशन को अपहरण करने की कोशिश थी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी। किशन कुमार सिंह ने बताया कि दोपहर खाना खाने के बाद घर के बाहर धूप में गया। तभी चार लोग आए। एक व्यक्ति ने हाथ पकड़ कर जबरदस्ती बिस्कुट खिलाने की कोशिश किया। उसने कहा कि बिस्कुट फेक दिया। उसके बाद उनलोगों ने मुख ओर स्प्रे मारा। उसके बाद जब होश आया तो वह काजोड़ा स्टेशन पर था। एक वृद्ध व्यक्ति ने पूछा कैसा लग रहा है। उसके साथ एक छोटा बच्चा भी था। फिर एक भैया आया। उसने मेरे भैया की बुलाया। उसके बाद मैं घर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *