प्रशासनिक बोर्ड में फेरबदल स्वाभाविक प्रक्रिया- अमरनाथ चटर्जी
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड में भारी फेरबदल के बाद शिल्पांचल में तृणमूल की अंदरूनी राजनीति को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे। मंगलवार निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने उनकी सभी अटकलों पर यह कहते हुए विराम लगा दिया कि यह फेरबदल एक स्वाभाविक प्रक्रिया के तहत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कि हाल ही में टीएमसी द्वारा एक व्यक्ति एक पद की नीति अपनाई थी। उसी के तहत यह कदम उठाया गया है। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि बाराबनी के विधायक बिधान उपाध्याय को पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस का अध्यक्ष कैसे बनाया गया तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जिनको निगम के प्रशासनिक बोर्ड से हटाया गया है ऐसा नहीं है कि उनके काम में कोई कमी थी। निगम के कार्यों को विस्तार देने के मकसद से यह किया गया है। उन्होंने दावा किया कि जिन चार व्यक्तियों को हटाया गया है आसनसोल की जनता उनके काम से काफी खुश थी। लेकिन निगम के कार्यों को विस्तार देने के लिए यह कदम उठाया गया है। वहीं इस जिले में टीएमसी के संगठन को लेकर चेयरमैन का कहना था कि टीएमसी हमेशा लोगों के बीच रहकर काम करती है। यही वजह है कि यहां टीएमसी का संगठन पहले से ही काफी मजबुत है।