भाजपा किसान मोर्चा की ओर से सात सूत्री मांगों के समर्थन में ज्ञापन
रानीगंज । भाजपा किसान मोर्चा की ओर से राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत गुरुवार रानीगंज के बीडीओ कार्यालय में सात सूत्री मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौपा गया। कार्यक्रम में आसनसोल जिला भाजपा संयोजक शिवराम बर्मन, उपाध्यक्ष सभापति सिंह, तापस दास, सुदीप चौधरी, किसान मोर्चा अध्यक्ष विमान मुखर्जी, ड़ा. विजन मुखर्जी, दिनेश सोनी, शमशेर सिंह, प्रसन्नो भट्टाचार्या मुख्य रुप से उपस्थित थे। भाजपा की तरफ से दिए गए ज्ञापन में बारिश के कारण आलू की पैदावार को हुए नुकसान की तरफ प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया। इसके साथ ही खाद बीज सहित खेती के अन्य चीजों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ भी आवाज बुलंद की गई। ज्ञापन में इस बात को लेकर भी शिकायत की गई कि इस राज्य में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिल रहा। इसके साथ ही सभी किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि न मिलने की भी बात उठाई गई। भाजपा की तरफ से ऐसी ही कई मांगो के समर्थन में बीडीओ अभीक बैनर्जी को ज्ञापन सौंपा गया। इसके साथ ही ज्ञापन के जरिए क्षतिग्रस्त किसानों को खाद और बीज की नि:शुल्क आपूर्ति करने आत्महत्या करने वाले किसानों को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने पेट्रोलियम पदार्थों से राज्य सरकार द्वारा सेस घटाने सहित और भी कई मांगें रखी गई।