आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड में लगा दुआरे सरकार का शिविर
आसनसोल ।आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड अंतर्गत कृष्णलाल हाई स्कूल में बुधवार राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी परियोजना दुआरे सरकार का शिविर लगाया गया। इस शिविर में आम जनता को स्वास्थ्य साथी, कन्याश्री, स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड सामाजिक सुरक्षा योजना,आधार कार्ड, खाद्य साथी सहित राज्य सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के फार्म दिया गया। शिविर में मौजूद आकाश मुखर्जी, अर्चना भारद्वाज, रवि चटर्जी, रिंटु गांगुली, बिधान सेबाईत, सुजय घोष उर्फ पोको, चिरंजीत मुखर्जी, पार्थ भट्टाचार्य, जयंत मुखर्जी, सुब्रत चटर्जी सहित तमाम स्वेच्छासेवकों ने काउंटर पर आए लोगों की फार्म भरने में
मदद से लेकर लोगों की हर जरुरत का खयाल रखा। फार्म भरने के बाद आज ही इन फार्म को शिविर में जमा भी किया गया। शिविर के दौरान जिस एक काउंटर पर सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ी वह लक्ष्मी भंडार का काउंटर था। राज्य सरकार की इस परियोजना का लाभ उठाने बड़ी संख्या में महिलाओं का हुजूम उमड़ा। इस संदर्भ मे आसनसोल नगर निगम के
प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महत्त्वाकांक्षी और पुरे विश्व द्वारा प्रशंसित दुआरे सरकार परियोजना के तहत रेलपार के हिंदी हाई स्कूल में जो कैंप लगाया गया है वहां बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति देखी गई। अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी के निर्देश पर पूरे प्रदेश के साथ साथ आसनसोल में भी कई स्थानों पर दुआरे सरकार परियोजना के तहत कैंप लगाए गए। अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि दुआरे सरकार परियोजना के तहत लगाए गए कैंप में स्वास्थ्य साथी लक्ष्मी भंडार परियोजनाओ का लाभ लेने के लिए सबसे ज्यादा महिलाएं आयीं है । उन्होंने कहा कि इसके साथ पुरुषों ने भी विभिन्न परियोजनाओं का लाभ लेने के लिए फार्म जमा किया । निगम के चेयरमैन ने कहा कि ममता बनर्जी ने जो दुआरे सरकार परियोजना की शुरुआत की है उसकी तारीफ पुरे विश्व में हो रही है यही वजह है कि आज इस शिविर मे इतनी बड़ी संख्या मे महिलाओ और पुरुषों हुजुम उमड़ा है।