रानीगंज में तृणमूल कांग्रेस में चल रही आपसी गुटबाजी होगी खत्म – रुपेश यादव
रानीगंज । पश्चिम बर्दवान जिला में ममता बनर्जी द्वारा पार्टी संगठन मे किए गए बड़े परिवर्तनों में युवा तृणमूल नेता रुपेश यादव को रानीगंज टाउन का अध्यक्ष बनाया गया है । रुपेश यादव पदभार मिलने के बाद पहली बार रानीगंज पंहुचे। रुपेश यादव ने कहा कि रानीगंज से उनका पुराना नाता है। रानीगंज में तृणमूल कांग्रेस की अंदरुनी गुटबाजी के
सवाल पर रुपेश यादव ने कहा कि रानीगंज की तृणमूल की राजनीति में गुटबाजी अब खत्म हो जाएगी। उन्होंने ने कहा कि सबसे बेहतरीन अभिनेता को ही सबसे कठिन भूमिका दी जाती है। दुसरी तरफ तृणमूल युवा कांग्रेस नेता सदन कुमार सिंह ने कहा कि रुपेश यादव के रानीगंज टाउन अध्यक्ष बनने पर वह बेहद खुश हैं। उन्होंने रुपेश यादव के पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष के रुप में किये गए कार्यो की सराहना की और कहा कि यही वजह है कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी और मलय घटक ने उनको अब तृणमूल कांग्रेस में यह नई जिम्मेदारी दी है। सदन कुमार सिंह ने कहा की वह रानीगंज टाउन अध्यक्ष के रुप में भी कामयाब होंगे और इस क्षेत्र में तृणमूल व्याप्त गुटबाजी को समाप्त कर तृणमूल कांग्रेस को मजबूत करेंगे