सिविल कांट्रेक्टरों ने काजोड़ा एरिया महाप्रबंधक कार्यालय के सामने बकाया भुगतान की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
अंडाल । ईसीएल के काजोड़ा एरिया महाप्रबंधक कार्यालय के सामने सिविल कांट्रेक्टरों ने बुधवार सुबह बकाया रुपये की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सिविल कॉन्ट्रैक्ट टिंकू महतो ने कहा कि वे सब काजोड़ा एरिया के सिविल कांट्रेक्टर है। सभी कांट्रेक्टरों का बकाया रुपया रोक दिया गया है। ईसीएल मैनेजमेंट कहता है दुर्गा पूजा के समय बकाया रुपये की भुगतान की जाएगी। बकाया भुगतान न होने के कारण हमें अपने मजदूरों को वेतन देने में असुविधा हो रही है। ईसीएल अपने सभी कोयला कर्मियों को प्रत्येक महीने समय पर वेतन देने में सक्षम है तो फिर उनलोगों का बकाया क्यों रोक कर रखा गया है। बीते दिनों एरिया
फाइनेंस मैनेजर को समस्याओं के बारे में बताया था। परंतु उनका बकाया को लेकर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई जिसके विरोध में मजबूरन आंदोलन करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अगर एरिया महाप्रबंधक उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं देता है तो आने वाले समय में एक बड़े आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन के बाद कांट्रेक्टरों ने काजोड़ा
एरिया महाप्रबंधक जयेश चंद राय को अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा। महाप्रबंधक जयेश चंद्र राय ने कहा कि सिविल कॉन्टैक्टर द्वारा किए गए कार्यों के बाद सिविल इंजीनियर द्वारा कार्य का निरीक्षण किया जाता है। कई सारे कॉन्टैक्टर का कार्य अभी तक पूर्ण रूप से संपन्न न होने के कारण उनका भुगतान रुका हुआ है। उन्होंने कहा कार्य समाप्त होने के बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्य का निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान अगर कांट्रेक्टरों के कार्य में संतुष्टि पाई जाती है तो कांट्रेक्टरों के भुगतान पर सकारात्मक कदम उठाई जाएगी। महाप्रबंधक के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया।