आसनसोल जीटी पर राजहंस के नये शोरुम का उद्घाटन
आसनसोल । आसनसोल के जीटी रोड के किनारे आश्रम मोड़ के पास राजहंस के नये शोरुम का उद्घाटन आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल और सचिव शंभूनाथ झा ने फीता काट कर किया। इस नये शोरुम में साड़ी,लहंगा, सलवार सूट जैसे खासतौर पर महिलाओं के वस्त्र मिलेंगे। इस मौके पर शोरुम के रामस्वरुप वैश्य,
शोभा देवी वैश्य, पंकज की पत्नी कविता वैश्य भी उपस्थित थी। इसके उपरांत पत्रकारों से बातचीत के क्रम में पंकज वैश्य ने कहा कि उनके इस नये शोरुम में सिर्फ महिलाओं के लिए पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह के वस्त्र हैं। उन्होंने बताया कि इनके शोरुम में सबसे बढ़िया स्तर के कपडे मिलेंगे। उनका दावा था कि जो चीजे खरीदने के लिए
अबतक लोग कोलकाता जाते थे उनको वह सामान अब आसनसोल में ही मिलेगा। वहीं शंभूनाथ झा ने नये शोरुम के उद्घाटन के अवसर पर वैश्य परिवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बहुत सालों पहले बांगला
फिल्मों के मशहूर अदाकार रंजीत मल्लिक ने राजहंस के एक शोरुम का उद्घाटन किया था। आज उनको ऐसा लग रहा है कि वह खुद एक फिल्मी हीरो हैं। वहीं आसनसोल चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने इस नयी दुकान की जिम्मेदारी घर की बहु को सौंपे जाने के वैश्य परिवार के फैसले का स्वागत किया और कहा कि यही असली महिला सशक्तिकरण है।