तृणमूल प्रार्थी कंचन मुखर्जी के समर्थन में महिला तृणमूल कांग्रेस की बैठक

बर्नपुर । निगम चुनाव को लेकर बुधवार वार्ड 75 के तृणमूल उम्मीदवार कंचन मुखर्जी के समर्थन में न्यू टाउन 3 नम्बर रोड तृणमूल पार्टी कार्यालय में महिला तृणमूल कांग्रेस की एक चुनावी बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए महिला नेत्री झरना माजी ने कहा कि तृणमूल उम्मीदवार कंचन मुखर्जी को भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए महिला नेत्रियों को घर घर जाकर महिलाओं को तृणमूल कांग्रेस के विकास मूलक योजनाओं को बताना होगा। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महिलाओं के लिए जितनी योजनाएं चालू की है। उसकी जानकारी देने के साथ जिन महिलाओं को उसका लाभ नहीं मिल रहा है। उनका एक लिस्ट तैयार करना होगा। उन महिलाओं को भरोसा दिलाना होगा कि चुनाव के बाद जब दुआरे सरकार की शिविर लगेगी। उस समय आपलोगों को उसका लाभ दिलाने के लिए काम करवा दिया जाएगा।
इसके लिए वार्ड से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदार कंचन मुखर्जी को भारी बहुमत से विजयी बनाना होगा। इस मौके पर सदानंद धीबर, बाबई माजी, राजीव चक्रवर्ती, शिक्षक श्याम प्रसाद सहित तृणमूल महिला समिति के दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी।





























