आसनसोल एकता सेवादल की ओर से 44 नंबर वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी अमरनाथ चैटर्जी के समर्थन में हुई चुनावी बैठक
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी अमरनाथ चटर्जी के समर्थन में शुक्रवार आसनसोल एकता सेवादल की ओर से पक्का बाजार स्थित एक मार्किट में चुनावी बैठक की गई। मौके पर आसनसोल एकता सेवादल के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने कहा की अमरनाथ चटर्जी के रूप में 44 नंबर वार्ड को एक बेहतरीन प्रत्याशी मिला है। अब इस वार्ड के लोगों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह अमरनाथ चटर्जी को भारी से भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा उनको पूरी उम्मीद है कि अमरनाथ चटर्जी अगर इस वार्ड से प्रत्याशी चुने जाते हैं तो इस अवार्ड की सभी समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा। गोविंद शर्मा का कहना था कि पिछले बोर्ड के कार्यकाल के दौरान ही आसनसोल बाजार की कई समस्याओं का निराकरण कर लिया गया था। इस बार अगर आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड से अमरनाथ चटर्जी जैसा एक प्रत्याशी पार्षद चुना जाता है तो रही सही समस्याओं को भी हल कर लिया जाएगा। आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि अगर वह इस वार्ड से चुने जाते हैं तो इस वार्ड के जो भी समस्याएं हैं उनके समाधान का वह प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि इस वक्त बाजार की जो समस्याएं है। पार्षद बनने के बाद वह इन समस्याओं को दूर करने के लिए बाजार को एक नया रूप देंगे। खास करके बिजली, सड़क और पानी को लेकर जो दिखाते हैं उन दिक्कतों को दूर करने के लिए उनके मन में कई योजनाएं है। जिनको वह बतौर पार्षद अमली जामा पहनाने की पूरी कोशिश करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बाजार की निकासी व्यवस्था को भी पूरी तरह से बदलकर नया रुप देने की बात कही। इस मौके पर गोविंद शर्मा के अलावा, कमल कुमार शर्मा, जगदीश शर्मा, मुन्ना शर्मा, दिनेश सिंह, विमल मिहरिया, मनोज शर्मा, परवेज खान, मो. अख्तर, मो. जियाउल सहित अन्य उपस्थित थे।