जलपाईगुड़ी में हुए ट्रेन हादसे में बर्नपुर के अजीत प्रसाद की मौत, परिवार से मिलने पहुंची विधायक अग्निमित्रा पॉल
बर्नपुर । जलपाईगुड़ी के मैनागुड़ी में हुए ट्रेन हादसे में बर्नपुर राधानगर रोड के तालपोखरिया निवासी अजीत प्रसाद की मौत हुई है। इसकी सूचना मिलते ही विधायक अग्निमित्रा पॉल परिवार से मिलने उनके घर पहुंची। इस मौके पर अग्निमित्रा पॉल दुःख प्रकट करते हुए कही की अजीत प्रसाद(31) रेलवे में गेटमैन के रूप में रंजा डिविजन में कार्यरत थे। इस दुःख की घड़ी में यह बात बोलना उचित नहीं समझती हूं मगर कहना पर रह की इस राज्य में नौकरी नहीं मिलने के कारण दूसरे राज्य में युवकों को नौकरी करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि 9 महीना पहले उसकी शादी हुई थी। उन्होंने कहा कि वह सुनी है कि वह इस ट्रेन में सफर नहीं कर रहा था। लेकिन सिलिगुड़ी में वह ट्रेन में चढ़ा था। उसके बाद ट्रेन दुर्घनाग्रस्त हुई। जिसे उसकी मौत हुई। वहीं उन्होंने कहा कि जीवन तो नहीं लौटाया जा सकता है। लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से जो मिलना है। वह तो मिलेगा। उसकी पत्नी को रेलवे में नौकरी मिलेगी। वह यदि चाहेगी तो आसनसोल में ही उसकी नौकरी की व्यवस्था कर दी जाएगी। वहीं केंद्र सरकार से जो 5 लाख रुपया मिलेगा। उसके परिवार वालो को जल्द मिल जाएगी। वहीं उनका चचा बब्बन प्रसाद ने कहा कि अभी तक उनको अजीत की मौत के बारे पुष्टि हो गयी है। उसका दोनो भाई शव लेकर आ रहे है। विधायक उनके परिवार वालों से मिलकर सांत्वना व्यक्त की है। इस घटना को लेकर इलाके में शोक का माहौल है।