निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने जारी किया चुनावी घोषणा पर
आसनसोल । आसनसोल के बायपास स्थित भाजपा जिला कार्यालय में शनिवार को निगम चुनाव को लेकर चुनावी घोषणा पत्र जारी किया गया। इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते पूर्व मेयर सह भाजपा कन्वेनर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि भाजपा से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं के उन आरोपों का जवाब दिया जिसमें उन नेताओं ने कहा था कि भाजपा अब एक राजनीतिक दल नहीं एक कंपनी बन चुकी है जो सिर्फ दो लोगों के इशारे पर चल रही है। इसके जवाब में जितेंद्र तिवारी ने कहा कि जब वर्ष 2015 में नगर निगम चुनाव हुए थे तब न तो वह न कृष्णेंदु मुखर्जी भाजपा में थे। तब भाजपा को महज 8 सीटें मिली थी। ऐसा क्यों उनमें से भी 5 पार्षद टीएमसी में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि भाजपा से टीएमसी में जाने के बाद कुछ तो बोलना पड़ेगा। इस वजह से यह सभी बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं भाजपा में महिलाओं के शोषण के सवाल पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि यह सब बकवास है और इस का जवाब देना जरूरी नहीं समझते है। वहीं भाजपा के एक नेता ने बताया कि क्योंकि अब वह टीएमसी में है। इसलिए टीएमसी के संस्कारों के अनुरूप बातें कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा अगर आसनसोल नगर निगम बोर्ड का गठन करती है तो वह गारुई नदी के सफाई के लिए कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले आसनसोल की जनता ने भाजपा को यह अधिकार नहीं दिया था। लेकिन अब हमको विश्वास है कि आने वाले दिनों में जब चुनाव में आसनसोल की जनता भाजपा को अधिकार देगी और वह गारुई नदी की साफ सफाई के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करेंगे। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि जब वह मेयर थे। तब कोलकाता से लड़ झगड़ कर वह आसनसोल के विकास के लिए पैसे लाते थे। लेकिन इस समय आसनसोल नगर निगम बोर्ड में जो लोग काबिज हैं उन्हें आसनसोल की भलाई के लिए कोलकाता में बैठे नेताओं के साथ बात करने की हिम्मत नहीं है। क्योंकि उनको जनता से ज्यादा अपना पद प्यारा है। आने वाले नगर निगम चुनाव में भाजपा की संभावना के बारे में बात करते हुए जितेंद्र तिवारी ने कहा कि अगर निष्पक्ष चुनाव हुए तो भाजपा आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में 80 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने यह दावा कर रहे हैं कि उनके मेयर पद से इस्तीफा देने के बाद बीते साल में नगर निगम ने ऐसा कोई भी काम नहीं किया है जिससे वह दावा कर सकें कि लोगों का समर्थन उनको मिलेगा। लेकिन फिर भी वह ऐसा दावा कर रहे हैं इसकी वजह से यह है कि वह आने वाले चुनाव में असामाजिक तत्वों के सहारे गड़बड़ी कर चुनाव को प्रभावित कर रिगिंग और बूथ कैपचरिंग के जरिए चुनाव जीतना चाहते है। यही वजह है कि टीएमसी के नेता बार-बार यह कह रहे हैं कि आने वाले चुनाव में आसनसोल नगर निगम में विरोधी शुन्य कर देंगे। जितेंद्र तिवारी ने कहा के आने वाले नगर निगम चुनाव में भाजपा बोर्ड गठन करने के बाद मेयर कौन बनेगा यह कोई मसला नहीं है क्योंकि भाजपा के पास 20 -22 प्रत्याशी हैं जो मेयर पद के योग्य हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की बोर्ड बनी तो कटमानी व दुर्नीति मुक्त एक सत्य स्वच्छ शासन व्यवस्था प्रदान की जाएगी। निगम क्षेत्र के सभी खुला मैदान को चार दिवारी बनायी जाएगी। आसनसोल में आईएसपी, आईपीएस सरकारी कोचिंग सेंटर बनाया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र को जाम मुक्त बनाया जाएगा। निगम क्षेत्र में बहुमंजिला बहुत सारे इमारत है। आसनसोल दमकल विभाग में हाइड्रोलिक स्क्रेटर मशीन नहीं है। भाजपा की बोर्ड बनने पर इसकी व्यवस्था की जाएगी। निगम की बांग्ला अकादमी चालू की गई थी जो फिलहाल बंद है। उसे फिर से चालू की जाएगी। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को चालू की जाएगी। आसनसोल की जनता के लिए रात्रि बस सेवा चालू की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को एक कालीन एक लाख रुपया दी जाएगी। निगम क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए बोरो कार्यालय को शक्तिशाली बनाया जाएगा। भाजपा की बोर्ड बनने से केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह मेयर थे, उस समय युवाओं के सरकारी नौकरी के लिए जगह जगह पर कंपटेटिव लाइब्रेरी बनाये थे जो आज तृणमूल का पार्टी कार्यालय बन गया है। उसे फिर से चालू किया जाएगा। पत्रकार सम्मेलन में भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप दे, दुर्गापुर के विधायक लखन घुरुई, भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य कृष्णेन्दू मुखर्जी, संतोष सिंह सहित अन्य मौजूद थे।