टीएमसी प्रार्थी बबिता दास के समर्थन में पश्चिम बर्दवान जिला हिंदी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने संभाला मोर्चा
आसनसोल । आगामी आसनसोल नगर निगम चुनाव में 76 नंबर वार्ड से टीएमसी प्रत्याशी बबिता दास के समर्थन में तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी के चार ब्लॉक अध्यक्षों जामुड़िया 2 नंबर ब्लॉक के अध्यक्ष उदित सिंह, सलानपुर के ब्लॉक अध्यक्ष शशि पांडेय, आसनसोल साउथ अर्बन राकेश सिंह, बाराबानी के ब्लॉक अध्यक्ष राजनंदन मांझी और वेबकुपा जिला अध्यक्ष बीरू रजक, आसनसोल गर्ल्स कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. बिजेंद्र अपनी पूरी टीम के साथ तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ पश्चिम बर्दवान के जिला अध्यक्ष सिंटू कुमार भुइयां के नेतृत्व में बबिता दास के समर्थन में प्रचार किया। 76 नंबर वार्ड के तमाम टीएमसी कर्मियों के साथ तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी बबिता दास के लिए मतदान करने का अनुरोध किया। उन्होंने लोगों से 2 नम्बर बटन दबाकर जोड़ाफूल में वोट देने की अपील की। इस मौके पर 76 नंबर वार्ड के सभी बुजुर्ग, युवाओं के साथ साथ सभी तबके के लोगों ने इनका स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने इन सभी को आश्वासन दिया कि आने वाले निकाय चुनाव में टीएमसी की उम्मीदवार बबिता दास को 2 नम्बर बटन दबा कर जोड़ा फूल पर ही वोट देंगे।