रानीगंज के स्कूल पाड़ा इलाके में तालाब में मिली महिला की शव
रानीगंज । रानीगंज के स्कूल पाड़ा क्षेत्र में बोर्डिंग हाउस के पीछे गोपाल बांध नामक तालाब में लगभग 35 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव स्थानीय लोगों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों का दावा है कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियां बढ़ रही हैं और पुलिस की निगरानी तेज की जानी चाहिए। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों की रोकथाम की अपील की है।घटना की सूचना पाकर उसका बेटा मौके पर पहुंचा और शव की शिनाख्त कर दावा किया कि शव शायद उसकी मां का है।