13 नंबर वार्ड से दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मलय घटक की अगुवाई में टीएमसी में शामिल
आसनसोल । रविवार को आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के कानून व लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक के अपकार गार्डेन स्थित आवासीय कार्यालय में नगर निगम के 13 नंबर वार्ड से आए दर्जनों भाजपा समर्थकों ने टीएमसी का दामन थाम लिया। इस मौके पर टीएमसी नेता अनिमेष दास, भानु बोस, मदनमोहन चौबे और सुदीप चौधरी आदि उपस्थित थे। तेरह नंबर वार्ड इलाके से आए दर्जनों भाजपा समर्थकों ने मलय घटक के हाथों से टीएमसी का झंडा थामकर टीएमसी में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान मलय घटक ने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव के दौरान आसनसोल में भाजपा की लहर चली थी उससे प्रभावित होकर यह सभी लोग भाजपा में शामिल हो गए थे। लेकिन आहिस्ता आहिस्ता इन लोगों को भाजपा की सच्चाई का पता चला और उनको समझ में आ गया कि भाजपा लोगों को धर्म जाति भाषा के नाम पर बांटने के अलावा कोई काम नहीं कर सकती है। वहीं जब उन्होंने देखा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किस तरह से धर्म और जाति के विभाजन से ऊपर उठकर सभी का विकास किया है तो इन लोगों को अपनी गलती का एहसास हुआ और यह आज ममता बनर्जी के विकास का हिस्सेदार बनने के लिए टीएमसी में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शिल्पांचल में भाजपा का कोई अस्तित्व नहीं रहेगा। क्योंकि भाजपा के पास विकास का कोई मॉडल नहीं है और आज भी जो लोग भाजपा से जुड़े हुए हैं उनको भी भविष्य में अपनी गलती का एहसास जरूर होगा। वहीं भाजपा से टीएमसी में आए इन समर्थकों और कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनको लगा था कि भाजपा प्रदेश का विकास करेगी लेकिन धीरे-धीरे उनको यह समझ में आ गया कि भाजपा के पास विकास का कोई मॉडल नहीं है। वह सिर्फ लोगों को और समाज को बांटने का काम करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में केंद्र सरकार की नीतियों के कारण आज पूरे देश के साथ-साथ बंगाल के लोग भी त्राहि त्राहि कर रहे है। वहीं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जन कल्याणकारी योजनाओं से इस प्रदेश की जनता को काफी राहत मिल रही है। इन्हीं सब मुद्दों को देखते हुए आज उन्होंने भी टीएमसी में शामिल होने का फैसला लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि शिल्पांचल में भाजपा के निचले स्तर के कार्यकर्ताओं और नेताओं का कोई सम्मान नहीं है। इन्हीं सब चीजों से भाजपा से उनका मोहभंग हो गया और वह मलय घटक के नेतृत्व में टीएमसी में शामिल हो रहे हैं।