वार्ड 75 के तृणमूल प्रार्थी के समर्थन में कर्मी सभा
बर्नपुर । निगम चुनाव को लेकर वार्ड 75 के तृणमूल प्रार्थी कंचन मुखर्जी के समर्थन में ग्रीन वैली दुर्गा पूजा मंदिर में कर्मी सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर कर्मियों को संबोधित करते हुए आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक ने कहा कि निगम चुनाव 22 जनवरी को होना था मगर कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इसे हाई कोर्ट ने 12 फरवरी को करने का निर्देश दिया है। चुनाव प्रचार के लिए समय मिल गया है। वहीं उन्होंने कहा कि आपलोगों को एक ऐसा उम्मीदवार मिला है जो पार्टी के स्थापना दिन से जुड़ा है। वह किसी भी परिस्थिति में पार्टी को नहीं छोड़ा है। अपना पूरा जीवन पार्टी के लिए दिया है। वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी में रहकर यदि कोई पार्टी विरोधी काम कर रहा है। यह मत सोचे कि पार्टी के शीर्ष नेताओं के पास उसकी खबर नहीं मिल रही है। पार्टी इसे काफी गंभीरता से देख रही है। पार्टी में रहकर पार्टी विरोधी काम करने वालों को चुनाव घोषणा के बाद बक्सा नहीं जाएगा। इसलिए अभी भी समय है। वैसे लोग सुधार जाए। कंचन मुखर्जी के समर्थन में प्रचार करे एवं भारी बहुमत से विजयी बनाये। इस मौके पर उम्मीदवार कंचन मुखर्जी के अलावा राजू चक्रवर्ती, निपेन, बाबई माझी, गोल्डन सिंह, झरना माझी सहित अन्य मौजूद थे।