जामुड़िया के खदान में गिरा किशोर, रातभर चला रेस्क्यू अभियान, सुबह में निकला
जामुड़िया : जामुड़िया के एक परित्यक्त खदान में रात भर फंसा रहा किशोर, घंटों मशक्कत के बाद मंगलवार सुबह निकाला गया। जामुड़िया थाना अंतर्गत के श्रीपुर फाड़ी के तहत तिनपटिया क्षेत्र में मोहम्मद जफर(17) ईसीएल के परित्यक्त खदान में गिर गया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सोमवार की रात स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने दमकल विभाग और ईसीएल बचाव दल को घटना की सूचना दी। रात भर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। मंगलवार सुबह करीब छह बजे ईसीएल रेस्क्यू टीम ने किशोर मो. जफर को विशेष क्रेन की मदद से खाली पड़ी खदान से निकाला। इस बीच किशोर को खदान से निकालने के बाद इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया। मो. जफर की हालत ठीक बतायी जा रही है। किशोर मो. जफर खदान में कैसे गिरा इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।