shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday

Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

पश्चिम मेदिनीपुर में गोला-बारूद का जखीरा बरामद

1 min read


कोलकाता । पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिला में बुधवार को जमीन में दबा हुआ हथियारों का जखीरा बरामद हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गोलतोरे के नोलबोना पंचायत क्षेत्र के बरदाना गांव में सड़क निर्माण के दौरान, मिट्टी के नीचे दबाये गए बोरों में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौके से 35-40 हथियार और 400-450 गोलियां मिली है। अधिकारी ने कहा, “देखने से ऐसा लगता है कि इन हथियारों को कई साल पहले गाड़ा गया था। हथियार भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हमने उन्हें जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।” अधिकारी ने कहा कि अपराह्न एक बजे मिट्टी को समतल किया जा रहा था जिसके दौरान हथियारों का जखीरा मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *