अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से एक दिव्यांग बच्ची को दिया गया व्हीलचेयर
रानीगंज । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से गुरुवार रानीगंज के कुमार बाजार इलाके निवासी एक दिव्यांग बच्ची को व्हीलचेयर प्रदान किया गया। इस संबंध में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रानीगंज शाखा की अध्यक्ष स्वीटी लोहिया ने बताया यह बच्ची बचपन से ही दिव्यांग है। इस वजह से वह चल फिर नहीं पाती है। जब संस्था को इस बच्चे के बारे में पता चला तो उन्होंने इसे एक व्हीलचेयर देने का फैसला लिया। उस बच्ची को संस्था की तरफ से यह व्हीलचेयर दिया गया। स्वीटी लोहिया ने बताया अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से इससे पहले भी इस तरह के सामाजिक कार्य किए जा चुके हैं। खास करके कोरोना काल में और लॉकडाउन के समय जरूरतमंद को राशन आदि मुहैया कराए गए थे। स्वीटी लोहिया ने कहा इसके उपरांत भी अगर कहीं से इस तरह के जरूरतमंद इंसानों की खबर संस्था को मिलती है तो संस्था की तरफ से उनकी भी यथासंभव मदद की जाएगी। इस मौके पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के रानीगंज शाखा की अन्य सदस्यायें उपस्थित थी।