बंगाल में स्कूल-कालेज खोलने की मांग को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर
कोलकाता । बंगाल में कोरोना के मामलों में कमी के बाद स्कूल-कालेज खोलने को लेकर फिर से बहस छिड़ गई है। स्कूल-कालेज खोलने की मांग को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट में फिर से जनहित याचिका दायर की गई है। एआइएसएफ की ओर से दायर इस याचिका में अदालत से स्कूल फिर से खोलने के लिए राज्य सरकार को नई नीति तैयार करने के लिए निर्देशित करने का अनुरोध किया गया है। इस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है। एआइएसएफ के अध्यक्ष सौमेन हलदर ने कहा है कि जब 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कई सारे दफ्तर खुले रह सकते हैं तो स्कूलों को भी खोला जा ही सकता है। उल्लेखनीय है कि बंगाल में वर्ष 2020 में कोरोना की शुरुआत के साथ सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया था। इसके बाद स्थिति में सुधार होने पर पिछले साल नवंबर से दोबारा नौवीं से 12वीं तक के स्कूल खोले गए थे लेकिन अब एक बार फिर हालात बिगड़ने पर इसे बंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा पर्षद व पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद इस साल 10वीं व 12वीं की परीक्षा आफलाइन कराने की पहले ही घोषणा कर चुके हैं। 12वीं की परीक्षा हालांकि होम सेंटर में ही होंगे।