आसनसोल में लग रहा है ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट 5 मिनट में चमचम आने लगेगा मेमो कोच
आसनसोल । आसनसोल ट्रेन के रखरखाव एवं साफ सफाई के लिए अब नए तकनीक अपनाए जा रहे हैं। इसके लिए जानिए 5 मिनट में लोकल ट्रेन की सफाई की जाएगी। आसनसोल रेल मंडल में भी अब मेमो कोच की सफाई के लिए मेमो सेट के बाहर ऑटोमेटिक वॉच वाशिंग प्लांट लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। एक दक्षिण भारतीय कंपनी ने इसे बनाया है। देश के अन्य जगह पर भी इसका इस्तेमाल भी हो रहा है। अब आसनसोल में भी इसे लगाया जा रहा है। इसके लिए चंद मिनट में मेमो ट्रेन की सफाई हो जाएगी। कंपनी के इंजीनियर आतिश ने बताया कि वाशिंग मशीन में 8 पार्टिकल ब्रश लगा रहेगा व कोच पर पानी की बौछार से सफाई करेगा। मेल एक्सप्रेस की सफाई के लिए वाशिंग मशीन इसमें सिर्फ मेमू कोच के ही सफाई की जाएगी। इस तकनीक के इस्तेमाल से जहां समय की बचत होगी। वहीं पानी की बर्बादी भी रुकेगी इसमें तो इस्तेमाल होने वाले पानी का फिर से उपयोग किया जा सकेगा। सफाई के दौरान जो पानी गिरे और नाले के माध्यम से एक जगह जमा कर कर रिसाइकिलिंग कर कर इसका फिर से इस्तेमाल होगा। 10 हजार लीटर के दो टैंक लगाए गए है। पानी वहां स्टॉक किया जाएगा। मशीन के संचालन के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां से मशीन की ऑपरेट की जाएगी मशीन के 10 फीट करीब आते ही कुछ सफाई शुरू हो जाएगी। समय की होगी बचत रुकेगी पानी की बर्बादी इस्तेमाल होने वाले पानी का दोबारा किया जा सकेगा। इस्तेमाल या काम मार्च के फर्स्ट में इसे उदघाटन करने के लिए जोर-शोर से काम किया जा रहा है। पहले के शहर में खोज किस कोच की सफाई कर्मचारी करते थे। काफी संख्या में लोग लगते थे। काफी समय लगता था इन सब की समाधान करने के लिए इसका प्रयोग किया गया।