30 नंबर वार्ड की कांग्रेस प्रत्याशी मिली मजूमदार ने किया नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद

आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड स्थित काली मंदिर के पास कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस प्रत्याशी मिली मजूमदार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर मिली मजूमदार के अलावा नहर सिंह, आरके दे सरकार, शिबू सिंह, मानस मजूमदार, मीनार, मिलन, सुमन, विजय कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान कोरोना नियमों का पालन करते हुए लोगों के बीच लड्डू का वितरण किया गया। साथ ही कोरोना जागरूकता को लेकर मास्क और सैनिटाइजर बांटे गए। इस मौके पर 30 नंबर वार्ड की कांग्रेस प्रत्याशी मिली मजूमदार ने कहा कि आज देश को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे मार्गदर्शक की सबसे ज्यादा जरूरत है। आज देश की युवा पीढ़ी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों पर चलते हुए देश और समाज के नव निर्माण की पहल करनी होगी जिससे आने वाला भारत उनके सपनों का भारत बन सके।



































