लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की ओर से जरूरतमंदों कराया गया भोजन
1 min read
आसनसोल । लायन्स क्लब के संस्थापक लायन मेलविन जॉन्स के जन्मदिन के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर ने आसनसोल रेलवे स्टेशन के पास बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के परिसर में सभी के लिए भोजन का आयोजन किया। इस मौके 400 से ज्यादा लोगों को गरमा-गरम खाना परोसा गया। सुबह से अचानक हो रही लगातार बारिश के बावजूद क्लब के कई सदस्य आए और जरूरतमंदों को खाना परोसा। मौके पर मुख्य अतिथिति के रूप में आसनसोल नगर

निगम के पूर्व निगम प्रशासक अमरनाथ चटर्जी को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। मौके पर

लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर के अध्यक्ष मनोज कुमार, डॉ. जयशंकर साहा, अम्बिका मुखर्जी, जीतू सिंह, विश्वजीत दास, बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के सज्जन जालुका सहित अन्य मौजूद थे।



































