हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर निकाली गई कलश यात्रा
आसनसोल । आसनसोल के धादका रोड स्थित 108 श्रीश्री हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर चार दिवसीय कार्यक्रम शुरू की गई। सोमवार की सुबह कलश यात्रा निकाली गई 51 महिलाओं ने अपने सर पर कलश रखकर तपसी बाबा मंदिर से जल संग्रह किया। इसके उपरांत यह सभी वापस हनुमान मंदिर लौटकर आए। पवित्र जल को वहां अर्पित किया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने बताया कि कोरोना काल में इस क्षेत्र के लोगों की शांति और सुरक्षा की कामना हेतु इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। यहां पर पूजा अर्चना यज्ञ आदि का आयोजन किया गया है। साथ ही कल यहां पर नर नारायण सेवा भी की जाएगी। इस मौके पर यहां पर पूर्व मेयर सह भाजपा जिला कोऑर्डिनेटर जितेंद्र तिवारी, योगेंद्र यादव, संजय यादव, लखन यादव, निर्दल प्रार्थी रेखा सिंह, प्रदीप सरकार आदि उपस्थित थे।