“सेल गौरव दिवस” के रूप में सेल आईएसपी में मनाया गया सेल स्थापना दिवस
बर्नपुर । आईएसपी में सोमवार को बर्नपुर स्थित कॉन्फ्लूएंस हॉल में सेल स्थापना दिवस “सेल गौरव दिवस” के रूप में मनाया गया। गौरव दिवस पर अपने संबोधन में सीईओ ए वी कमलाकर ने आईएसपी समूह की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये जुझारू कार्मिकों का ही योगदान है जिससे आईएसपी लगातार लाभ अर्जित कर रहा है। सेल के लाभ में आईएसपी का आज महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहा है। आईएसपी को सेल का अग्रणी संयंत्र बनाना ही हम सबका सपना है जिसे हम जल्द ही पूरा कर लेंगे। उन्होंने कहा कि नये उत्पादों के माध्यम से बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने का प्रयास आईएसपी सदैव से करता आ रहा है। उन्होंने आईएसपी के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सेल गौरव दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आगे भी अच्छे प्रदर्शन को जारी रखने की बात कही। सेल गौरव दिवस पर आयोजित सामारोह के दौरान कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) ए के सिंह, कार्यपालक निदेशक (मैटीरियल मैनेजमेंट) एस बासु, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) के बी सुनील, सीजीएम इंचार्ज (कार्मिव व प्रशासनिक) अनूप कुमार, सीएमओ संजय चौधरी, सीजीएम प्रभारी (एफएंडए) राजकुमार सिन्हा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर 9 जवाहर अवार्ड, 16 नेहरू अवार्ड, 39 सीईओ एक्सलेंस अवार्ड, 13 नेताजी सुभाष अवार्ड, 5 राष्ट्रीय स्तर के सेल कहानी लेखन अवार्ड, और 6 सीईओ ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। आईएसपी को हाल ही में प्राप्त सैप एस अवार्ड को भी इस अवसर पर सीईओ कमलाकर को सौंपा गया। सेल स्थापना दिवस के अवसर पर स्पोर्टस हाउस से सेल रन का आयोजन किया गया। बर्नपुर हाउस से सेल वॉक कार्यक्रम में सीईओ श्री कमलाकर के साथ वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।