आसनसोल के रेलवे एमईएमयू कारशेड में लगी भीषण आग
आसनसोल । आसनसोल रेल मंडल दोमोहानी डिपु पाड़ा रेल कॉलोनी के बीच स्थित एमईएमयू कारशेड में मंगलवार की दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। कारशेड में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये। समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का कार्य जारी था। हालांकि से घटना से ज्यादा कुछ नुकसान होने की बात नहीं कही जा रही है। सूत्रों के अनुसार कचड़े में आग लगी है। समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी है। इस घटना को लेकर रेलवे की ओर से अभीतक कोई आधिकारिक बयान नहीं मिल पाया है।