दिल्ली पब्लिक स्कूल में अद्भुत अंदाज में मनाया गया गणतंत्र दिवस
दुर्गापुर । दुर्गापुर के विधाननगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत वन्दे मातरम द्वारा हुई। जिससे पूरे माहौल में जोश भर गया। उसके बाद प्रिंसिपल उमेश चन्द्र जैसवाल ने ध्वजारोहण किया और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें वास्तविक आजादी इसी दिन प्राप्त हुई थी। जिस दिन हमारे देश में हमारा अपना संविधान लागू हुआ था। बाबा भीमराव आंबेडकर के नेतृत्व में जिस संविधान का गठन हुआ। उस संविधान ने हमारे देश को एक अलग पहचान दी है। 73 वीं वर्षगांठ मनाते हुए हमें यह प्रण लेना चाहिए कि हम अपने संविधान के नियमों का पालन और उसकी रक्षा करेंगे। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मंच पर बुलबुल दल ने मूक अभिनय द्वारा अतुल्य भारत की एक छवि प्रस्तुत की। बच्चों का अभिनय इतना शानदार था कि मूक हो कर भी जीवंत प्रतीत हो रहा था। आपसी भेद भाव को मिटाने का सन्देश देते हुए” सबका साथ सबका विकास” के नारे पर एक नाटक प्रस्तुत किया गया। “पथिक तुमी पथ हरियेछो” – काजी नजरुल इस्लाम की कविता का वाचन किया गया। “नन्हा-मुन्ना राही हूँ” गीत पर बच्चों ने मोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षिकाध्यक्ष शोभा ठाकुर ने सभी बच्चों के प्रयासों की भूरी – भूरी प्रशंसा की और सबको गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।