राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 74वीं पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनाया गया
आसनसोल । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 74वीं पुण्यतिथि के मौके पर रविवार को 44 नम्बर वार्ड स्थित सरकारी कुंआ पास तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में तृणमूल कांग्रेस नेता शाहिद परवेज ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर शाहिद परवेज ने कहा कि आज ही दिन महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी। महात्मा गांधी जी ने देश को आजादी दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने हमेशा देश की एकता और अखंडता के लिए कोशिश की थी और देश में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए उन्होंने अपनी जान की कुर्बानी दी थी। लेकिन लेकिन आरएसएस एक ऐसा संगठन है जिसने हमेशा देश को धर्म के नाम पर विभाजित करने की कोशिश की आज भी आरएसएस की सोच वाले लोग केंद्र में सत्तासीन है। वह आज भी देश को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि हर साल हम महात्मा गांधी को याद तो करते हैं। लेकिन उनके आदर्शों को कहने के भूले बैठे हैं यही वजह है कि आज केंद्र में आरएसएस की सोच वाले लोग सत्ता में बैठे हुए हैं। उन्होंने देशवासियों के साथ-साथ आसनसोल के लोगों से महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने की अपील की। ताकि देश की एकता अखंडता को बनाए रखा जा सके जिससे आने वाले समय में देश एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभर के सामने आ सके। इस मौके पर मो. अजीज अंसारी, साजिद अंसारी, शंकर ठाकुर, मो. मंसूर खान, गणेश ठाकुर साहिर अन्य मौजूद थे।