स्कूल खोलने की मांग को लेकर भाजपा ने डीआई कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन
आसनसोल । कोरोना के कारण बीते 2 वर्षों से पूरे राज्य सहित आसनसोल में स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद है। बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। इसे देखते हुए सोमवार को भाजपा जिला कमेटी की ओर से आसनसोल सुकांत मैदान डीआई कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप दे, जिला संयोजक जितेंद्र तिवारी, भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य कृष्णेदु मुखर्जी, भाजपा प्रत्याशी आशा शर्मा, भृगु ठाकुर, मधुसूदन दे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि बीते 2 सालों से स्कूल बंद है। इस राज्य के बच्चों की शिक्षा को अंधकार में धकेल दिया गया है। शराब की दुकानें खुली हुई हैं लेकिन विद्यालय बंद है। अब एक नया शिगूफा छोड़ा गया है मोहल्ले में पाठशाला बच्चों को मैदानों में और पेड़ों के नीचे पठन पाठन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा स्कूलों को न खोलने के फैसले को एक पीढ़ी को खत्म करने की साजिश करार दिया। उन्होंने राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु पर करारा प्रहार करते हुए उनको व्यर्थ कहा उन्होंने कहा कि स्कूलों में जाने से कोरोनावायरस लेकिन टीएमसी के सभा में जब 500 से ज्यादा लोग उपस्थित हो रहे हैं तब कोरोना नहीं फैल रहा है। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि स्कूल को बनाने में करोड़ों खर्च हो रहे हैं। केंद्र सरकार की तरफ से मिड डे मील के लिए करोड़ों रुपए अनुमोदन किए जा रहे हैं। शिक्षकों को वेतन दिया जा रहा है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सब टीएमसी के अपने पैसे से नहीं हो रहा है पब्लिक के पैसे से शिक्षकों को वेतन दिया जा रहा है और मिड डे मील का खर्च उठाया जा रहा है। जिस तरह से कहा जा रहा है कि अब मोहल्ले में पाठशाला लगाए जाएंगे और बच्चों को खुले मैदान में पढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस दिन बारिश ज्यादा होगी या धूप ज्यादा होगी या सर्दी ज्यादा होगी। उस दिन क्या होगा उन्होंने कहा कि वह इस तरह की किसी भी चीजों को नहीं मानेंगे और भाजपा की तरफ से जल्द से जल्द स्कूल खोलने की मांग रखी गई है। भाजपा नेताओं ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि अगर जल्द से जल्द स्कूलों को नहीं खोला गया तो पार्टी की तरफ से बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।