आसनसोल बाजार इलाके में तृणमूल प्रत्याशी अमरनाथ चटर्जी ने किया धुंआधार चुनाव प्रचार, पक्का बाजार में किया चुनावी सभा
आसनसोल । निगम के 44 नम्बर वार्ड के तृणमूल प्रत्याशी अमरनाथ चटर्जी ने बाजार इलाके में गुरुवार की शाम धुंआधार चुनाव प्रचार किया। वार्ड के तृणमूल समर्थकों के साथ नाइकी हटिया तृणमूल कार्यालय से चुनाव प्रचार शुरू की गई। वार्ड के शाहकटरा, मुंशी बाजार, पतंजलि मोड़, एमएस स्ट्रीट, गांजा गली सहित सब्जी, मछली एवं फल पट्टी होते हुए सिटी होटल गली के पास चुनाव प्रचार समाप्त हुई। रैली में अमरनाथ चटर्जी के
साथ जगदीश शर्मा, शाहिद परवेज, राकेश केडिया, मुकेश शर्मा, दिनेश सिंह, भुनेश्वर भगत, मुन्ना शर्मा, अरविंद साव, मो. पुतुल, मधुमिता दास सहित अन्य शामिल थे। रैली के बाद पक्का बाजार आसनसोल बाजार एकता सेवा दल की ओर से सभा आयोजित की गई। इस दौरान अमरनाथ चटर्जी को एकता
सेवा दल की ओर से माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद से राज्य सहित आसनसोल में चौमुखी विकास हुआ है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जन्म से लेकर मृत्यु तक अनगिनत योजनाओं को चालू की है। जिसका लाभ राज्य के प्रत्येक आम जनता उठा रहे है। आज आसनसोल में शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, निर्माण सभी क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हुए हैं।
आसनसोल के जिला अस्पताल को सुपर स्पेशलटी अस्पताल में विकसित किया गया। शिक्षा को पूरी तरह निःशुल्क कर दिया गया है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से जरूरत मंद परिवारों के बच्चे भी अपने उच्च शिक्षा के सपने को साकार कर रहे हैं। कन्याश्री, रूपश्री, सबूजश्री कई योजनाएं हैं। इस मौके पर जगदीश शर्मा, अरुण शर्मा, गोविंद शर्मा, मो. परवेज, मो. इम्तियाज, मो. नवाब, दिनेश सिंह सहित सैकड़ो समर्थक मौजूद थे।