उत्तर प्रदेश में असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले के खिलाफ आसनसोल में पार्टी की तरफ से हुआ जोरदार प्रदर्शन
आसनसोल । इन दिनों उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का प्रचार शबाब पर है। इस चुनाव प्रचार में शिरकत करने एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश के मेरठ पहुंचे थे। जहां उनके गाड़ी पर गोलियां चलाई गई एआईएमआईएम की तरफ से इसे असदुद्दीन ओवैसी पर कातिलाना हमले के रूप में देखा जा रहा है। इसके खिलाफ आसनसोल के भगत सिंह मोड़ पर पश्चिम बर्दवान एआईएमआईएम के नेता दानिश अजीज के नेतृत्व में पार्टी की तरफ से जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस संदर्भ में दानिश अजीज ने कहा कि जिस तरह से एआईएमआईएम के सबसे बड़े नेता असदुद्दीन ओवैसी पर उत्तर प्रदेश के मेरठ में हमला हुआ। वह निंदनीय है उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि आखिर देश की प्रमुख पार्टियों भाजपा, सपा, बसपा को असदुद्दीन ओवैसी से इतना डर क्यों है क्या उनको लगता है कि आने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में 20 फीसदी बाकीयों पर भारी पड़ जाएगा। उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले की कड़ी निंदा की और उत्तर प्रदेश प्रशासन से जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार वहां कानून व्यवस्था को चलाने में पूरी तरह से नाकाम है। दानिश का कहना है कि पश्चिम बर्दवान एआईएमआईएम पूरी तरह से संविधान के दायरे में रहकर इस घटना का विरोध करती है और आने वाले समय में भी वह असदुद्दीन ओवैसी के साथ मजबूती के साथ खड़ी रहेगी। मौके पर एआईएमआईएम के दर्जनों समर्थक मौजूद थे।