रनिंग लोको स्टाफ एसोसिएशन की ओर से चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
आसनसोल । रेलवे के रनिंग लोको स्टाफ एसोसिएशन की ओर से आसनसोल रेलवे स्टेशन में एक सभा का आयोजन किया गया। संगठन की कार्यकारिणी के फैसले के अनुसार यहां पर एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। दरअसल रेलवे के रनिंग लोको स्टाफ की कई मांगों के समर्थन में बीते एक फरवरी से देश के विभिन्न हिस्सों में संगठन की तरफ से प्रदर्शन किए जा रहा है। हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। आसनसोल में भी रेलवे के रनिंग लोको स्टाफ एसोसिएशन के सदस्यों ने सभा की और हस्ताक्षर अभियान चलाया। इनकी मांग है कि रेलवे के
रनिंग लोको कर्मचारियों की बकाया राशि का भुगतान किया जाए। आसनसोल मंडल में मेल एक्सप्रेस लोको पायलट के प्रमोशन में बढ़ोतरी की जाए। पुरानी पेंशन नीति को बहाल किया जाए रेलवे के निजीकरण की जो कोशिश की जा रही है। उसे तुरंत रोका जाए और 43 हजार बेसिक सैलरी पाने वालों का नाइट ड्यूटी एलाउंस बंद है। उसे भी तुरंत शुरू किया जाए। इस मौके पर अवधेश प्रसाद, दिलीप कुमार, मुकेश कुमार, पीके सहित ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आसनसोल शाखा के अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।